बालिकाओं एवं महिलाओं सहित कुल 150 ग्रामीणों का किया गया सिकल सेल व स्वास्थ्य जांच
जशपुरनगर 19 जून 2024/कांसाबेल विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज अंतर्राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सह अध्यक्ष जिला स्थायी कृषि समिति जशपुर श्री सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस कार्यक्रम के दौरान 150 से ज्यादा बालिकाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित सिकल सेल टेस्ट किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को सिकल सेल से संदर्भित विस्तृत जानकारी बताया गया। सिकल से ग्रसित लोगों को क्या सावधानी रखनी चाहिए, क्या उपचार होना है और खान पान में किन डाइट चार्ट का पालन सुनिश्चित करना है के संबंध मंें भी जानकारी दी गई।
जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय ने बताया कि सिकल चिन्हित मरीजों जो वाहक और ग्रसित होते हैं किन परिस्थितियों में वैवाहित बंधन में बंधना चाहिए और किन स्थिति में नही। उन्होंने कहा कि सिकल से ग्रसित लोगों को अगले पीढ़ी का विशेष ध्यान रखते हुए वैवाहित निर्णय लेना चाहिए। श्री साय ने सभी ग्रामीणों महिलाओं बच्चों किशोरियों को अच्छे से पढ़ाई करते हुए अच्छे करियर चयन का चुनाओ करने की सलाह दी।
कार्यक्रम प्रबंधन और ब्यावस्थान में मंडल संयोजक कांसाबेल श्री संजय चंद्र, बीपीएम स्वास्थ्य विभाग कांसाबेल श्री ज्ञान दास महंत का विशेष सहयोग रहा।