जशपुरनगर : टास्क फोर्स की सयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह

बड़ाबनई में 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय
जशपुरनगर 29 अप्रैल 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. डी. पटेल के पहल से विगत दिवस 25 अप्रैल 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्प लाईन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टास्क फोर्स को बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर जशपुर के ग्राम-बड़ाबनई में एक बालिका का बाल विवाह रोका गया।
        ग्राम-बड़ाबनई में एक बालिका 01 मई 202 को विवाह तय किया गया था। किन्तु बालिका के 05 वीं का अंकसूची अनुसार जन्म तिथि 10 अक्टूबर 2010 है। जिसके आधार पर बालिका  का उम्र-13 वर्ष 06 माह 15 दिन होना पाया गया। बालिका के माता पिता की सहमति से विवाह स्थगित किया गया। बालिका के माता पिता द्वारा बताया गया कि कानूनी अज्ञानता के कारण शादी करने की बात कही गयी। बाल विवाह रोकने के दौरान संयुक्त टॉक्स फोर्स श्रीमती रूपमती बड़ाईक व श्रीमती रश्मि चौहान पर्यवेक्षक, सुश्री कंचन प्रजापति, आउटरीच वर्कर, श्री नेम्हास एक्का टीम मेम्बर, श्री धनसाय राम आरक्षक द्वारा कार्यवाही की गयी।
        जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रषेखर यादव द्वारा बताया गया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध है। बाल विवाह से बच्चों के सर्वागीण विकास प्रभावित होता है। बाल विवाह रोक-थाम हेतु बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 लागू किया गया है। जिसमें लड़के की आयु 21 वर्ष एवं लड़की की आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है। अधिनियम के तहत् बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता पिता, सगे संबंधी, बाराती यहॉ तक कि विवाह कराने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही किया जाना प्रावधानित है। अधिनियम के तहत् 2 वर्ष के कठोर सश्रम कारावास तथा 1 लाख का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।

Related Posts

जिला रेडक्रास सोसायटी सरगुजा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया आगामी आदेश तक  की गई वृद्धि

अम्बिकापुर 14 फरवरी 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छ.ग. रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है। आदेश…

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना प्रशिक्षण आयोजित’ 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

अम्बिकापुर 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *