जशपुरनगर : जिले में 01 जून से अब 23.7  मिमी वर्षा

जशपुरनगर 11 जून 2024/ जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 23.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 11 जून तक औसत वर्षा 19.7 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 6.9 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 12.3 मिमी, मनोरा में 26.6 मिमी, कुनकुरी में 23.8 मिमी, दुलदुला में 11.4 मिमी, फरसाबहार में 18.2 मिमी, बगीचा में 52.3 मिमी, कांसाबेल में 22.0 मिमी, पत्थलगॉव में 19.5 मिमी एवं सन्ना में 50.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में दर्ज की गई है।

Related Posts

पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा

परिवार के साथ नए घर में सुरक्षित और सुखमय जीवन कर रहे व्यतीत कोरबा 26 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से…

छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *