जशपुरनगर 16 अप्रैल 2024/ जशपुर विकासखंड के ग्राम साईटांगर टोली में आज सिकल सेल स्क्रीनिंग को लेकर जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएमओ लोदम एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम उपस्थित थे।
शिविर में बीएमओ लोदाम ने लोगों को सिकल सेल टेस्टिंग के लिए जागरूक किया गया और वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित पूछे गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।