जशपुरनगर 01 जून 2024/ 22 मई से 31मई तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बंदरचुवाँ में पी एल सी प्रभारी श्री गुप्तेश्वर साय एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री आयोध गुप्ता के नेतृत्व में एवं अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। जिसमें प्राथमिक शाला कन्या, प्राथमिक शाला बालक एवं प्राथमिक शाला कन्या तथा बालक के कुल 60 बच्चों ने निरंतर 10 दिनों तक भाग लिया एवं शिविर में चल रहे विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाया। प्रत्येक दिन चार प्रकार की गतिविधियां सर्कल टाइम, भाषा एवं गणित की गतिविधियाँ तथा आर्ट्स एवं क्राफ्ट संबंधी गतिविधियाँ आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने शब्द पहेली, चित्र कला, लेखन, बिग बुक निर्माण, मैजिक स्क्वायर , स्थानीय मान संबंधित खेल, बिल निर्माण, संख्या संबंधी खेल, के माध्यम से भाषा एवं गणित के कई अवधारणाओं को सीखा। साथ ही आर्ट्स एवं क्राफ्ट में टोपी निर्माण, पेंटिंग, थंब पेंटिंग, मिट्टी का खेल आदि में भाग लिया एवं सीखा।
शिविर ने बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के कई गुर बच्चों एवं शिक्षक को सिखायें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला के शिक्षक, सरपंच, पालकों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी की उपस्थिति में हुआ। जहां उन्होंनें बच्चों को पारितोषक के रूप में सभी 60 बच्चों को जिओमिट्री बॉक्स देकर उत्साहवर्धन किया तथा शिक्षकों के साथ-साथ अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रयासों की भी सराहना की।
बच्चों ने शब्द पहेली, चित्र कला, लेखन, बिग बुक निर्माण, मैजिक स्क्वायर , स्थानीय मान संबंधित खेल, बिल निर्माण, संख्या संबंधी खेल सहित अन्य विविध विधाओं को सीखा