जिले में वजन त्यौहार एवं पोषण माह कार्यक्रम के क्रियान्वयन का अवलोकन करने पहुंचे महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक सुरेन्द्र चौबे

अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाले वजन त्यौहार कार्यक्रम एवं 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पोषण माह कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अवलोकन हेतु जिले के प्रभारी संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक श्री सुरेन्द्र चौबे सोमवार को अम्बिकापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  लखनपुर परियोजना के केंवरा, गोरता तथा उदयपुर परियोजना के खरसुरा ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाए जा रहे वजन त्यौहार तथा पोषण माह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्त बच्चों का वजन एवं ऊँचाई का मापन कराकर इसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिर्वतन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रति वर्ष ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का अयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। वहीं 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।

Related Posts

राजस्व मंडल के कूटरचित आदेशों को प्रस्तुत कर इसका क्रियान्वयन कराने वाले मामले में दो आरोपियों के अग्रिम जमानत का आवेदन खारिज

, जांच में फर्जी आदेश की पुष्टि पर कलेक्टर सरगुजा ने दिए थे एफआईआर के निर्देश माननीय हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *