बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन का स्वाद चखा
महासमुंद । शासकीय स्कूलों में चल रही गतिविधियों का जायजा लेने आज संयुक्त संचालक राकेश पांडेय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वे सिरपुर के निकट कुहरी प्राथमिक शाला पहुंचकर स्कूल में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान प्राथमिक शाला कुहरी में सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर रहे थे। श्री राकेश पांडेय ने भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया। उन्होंने बताया कि भोजन में चावल के साथ परवल की सब्जी, चुनचुनिया भाजी, दाल और आचार दिया गया था। भोजन गरम और बहुत ही स्वादिष्ट था। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं सहायक संचालक श्री सतीश नायर साथ थे। साथ ही बालक बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोनी, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोनी और उच्चतर माध्यमिक शाला सिरपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शालाओं में पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण की भी जानकारी ली सभी जगह बच्चों को पुस्तकें व गणवेश वितरण किया जा चुका है।