Sunday, September 8

भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी की 9वीं बैठक के बाद आयोजित ‘आधिकारिक स्तर की वार्ता’ पर संयुक्त वक्तव्य  

New Delhi (IMNB). भारत के वित्त मंत्रालय और अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने नवंबर 2022 में आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी (ईएफपी) की 9वीं मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद अपनी द्वितीय उप-मंत्रिस्तरीय बैठक के रूप में 3 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली में बैठक की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने की और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अंतर्राष्ट्रीय वित्त के सहायक मंत्री श्री ब्रेंट नीमन ने की। वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।

इस दौरान चर्चाएं सार्थक रहीं और ये चर्चाएं भारतीय-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी की अगली मंत्रिस्तरीय बैठक की तैयारी में मददगार साबित होंगी।

भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने कई आर्थिक एवं वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की जिनमें दोनों देशों में आर्थिक आउटलुक, वैश्विक ऋण चुनौतियों से निपटने में भारतीय एवं अमेरिकी प्राथमिकताएं, स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ने और जलवायु वित्त जुटाने के लिए संयुक्त प्रयास, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की तैनाती में तेजी लाने के लिए अभिनव निवेश प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में प्रगति के अलावा ‘सीमा पार भुगतान के क्षेत्र के  हालिया घटनाक्रम’ भी शामिल थे, जिनमें जी20 सीमा पार भुगतान रोडमैप, भारत के यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान प्लेटफॉर्म, और फेडरल रिजर्व द्वारा फेडनाऊ पेमेंट्स  सिस्‍टम का कार्यान्वयन करने के बारे में चर्चाएं शामिल थीं।

दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की और इसके साथ ही दोनों पक्ष जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई सफल बैठकों को आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *