डोंगरगढ़ के दो राईस मिल की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच

राजनांदगांव 14 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ के दो राईस मिल अरोरा इंडस्ट्रीज और अरोरा एग्रो इंडस्ट्रीज का राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं मंडी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। जांच के दौरान अरोरा इंडस्ट्रीज मिल परिसर में रखे हुए धान का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें स्टॉक पंजी प्रविष्टि से 236.8 किलोग्राम धान अधिक मात्रा में मिलने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह अरोरा एग्रो इंडस्ट्रीज में तैयार किये जा रहे 25 किलोग्राम चावल बैग में निर्माता की जानकारी का अभाव पाया गया। लेबल से संबंधित अनियमितता पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चावल के नमूने जब्त कर गुणवत्ता जांच, पैकेजिंग लेबलिंग नियमों की जांच हेतु कार्रवाई प्रतिपादित की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक उपस्थित थे।

  • Related Posts

    शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में 21 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 21 नवम्बर 2024 सुबह 9 बजे से मेसर्स स्ट्राइकरूट मेटाल बिल्डिंग सिस्टम (यूनिट-2) खसरा नंबर 1537 इंडस्ट्रियल ग्रोथ बोराई जिला…

    टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्री राजनांदगांव में पंजीकृत सेक्टर-ऑटोमोर्बाल के टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *