कबीरधाम जिले के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया

कवर्धा, 21 सितम्बर 2024। कबीरधाम जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा (आईएएस 2016) ने आज शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा को कार्यभार ग्रहण कराने की औपचारिकताएं पूरी की। उन्होंने नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा को कबीरधाम जिले के प्रशासनिक तथा भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी दी।

निवर्तमान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले में 2 वर्ष 2 माह बीस दिन तक कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कलेक्टर श्री वर्मा को जिले की नई जिम्मेदारी मिलने के लिए बधाई दी और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय कराया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ो, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, लोहारा सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

कर्नाटक में शासकीय ठेकों में धर्म आधारित आरक्षण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई कड़ी आपत्ति

  रायपुर 15 मार्च 2025/ कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय ठेकों में धर्म के आधार पर आरक्षण देने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री…

जिला पंचायत कबीरधाम में आयोजित हुआ प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत कबीरधाम के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया

  कवर्धा, 13 मार्च 2025। जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन पूरा होने के बाद, जिले के सभी सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत के सभा कक्ष…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *