कांकेर। मतदाता जागरूकता को बढ़ाने एवं युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के प्राचार्य डॉ सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्वीप एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली एवं व्याख्यानमाला आयोजित की गई।
हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य द्वारा रैली को अनुमति प्रदान किया गया। पूरे जोश एवं उमंग के साथ नारा लगाते हुए रैली महाविद्यालय परिसर से होते हुए मेन रोड से पुनः महाविद्यालय पहुंची, तत्पश्चात व्याख्यानमाला में प्रो.एन.आर.साव द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बतलाया गया। डॉ.एस.आर.बंजारे ने मतदान के इतिहास के विषय में बताते हुए वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने संविधान एवं लोकतंत्र अर्थात जनता का जनता के लिए और जनता द्वारा शासन को बताते हुए, एक मत कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में मत देकर अपना योगदान करने को कहा। एनएसएस के स्वयंसेवकों, स्वीप के एंबेस्डर द्वारा भी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप के नोडल अधिकारी सुधीर सोवानी एवं एनएसएस अधिकारी अलका केरकेट्टा एवं आशीष कुमार नेताम का सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।