कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लक्षित हितग्राहियों का 95 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें

11 से 49 वर्ष के सभी महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच करें
 

महासमुन्द 21 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहें स्वास्थ्य योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड के लक्षित हितग्राहियों के अनुरूप 95 प्रतिशत हितग्राहियों का 25 जनवरी तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग स्टॉल लगाकर सिकल सेल, एनीमिया, टीबी व कुष्ठ रोग के मरीजों का स्क्रीनिंग करें। इसके लिए पर्याप्त टीम तैनात किए जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक डॉ. घनश्याम साहू, डीपीएम नीतू धृतलहरे, एवं सभी बीएमओ, समस्त नोडल अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बैठक में पिथौरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र खोलने के निर्देश दिए। ताकि कुपोषित बच्चों को जिला स्तर पर रिफर करने की आवश्यकता न पड़े। साथ ही कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन और मरम्मत का कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण करे। इसके लिए कार्य एजेंसी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि कीमोथेरेपी की सुविधा वर्तमान में मेडिकल कॉलेज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में संचालित है, इसे जिले के शेष स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने  वाले प्रत्येक मरीजों का बेहतर इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है। चिकित्सक मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने तत्पश्चात जिले के मितानिन प्रशिक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्हेंने कहा कि कुपोषित बच्चों के आंकड़ों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन के रिकॉर्ड में अंतर न हो। प्रत्येक बच्चों का मिलान अवश्य करें। कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजें। उन्होंने मितानिनों को निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 11 से 49 वर्षीय सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की जाए। इसके लिए अधिक से अधिक महिलाएं शिविर स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, एनीमिया, मोतियाबिंद, गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से पंजीयन करें एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 20 जनवरी को होने वाले बैठक में सभी मितानिन पंजीयन की जानकारी लेकर आएं। उन्होंने मितानिनों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले मितानिनों का 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *