Saturday, July 27

कवर्धा : बेटियों ने बढ़ाया जिले का मन प्रात किया 9वा स्थान

कवर्धा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा किया गया । कबीरधाम जिले के शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बोड़ला ब्लाक में 10वीं कक्षा में यमुना ने टॉप टेन में जगह बनाई है । वहीं कक्षा बारहवीं में शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी ने 95.20% नंबर लाकर 9वां स्थान हासिल किया है, दोनों ही बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है ।

लगा बधाई देने वालों का तांता

रिजल्ट की घोषणा के बाद रिफा के घर में बधाई देने लोगों की भीड़ जुट रही है। वही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने भी रिफा को फोन कर उनकी इस सफलता के लिए बधाई दिया । टॉपर रिफा जावेरी ने बताया कि ”उम्मीद के मुताबिक नंबर आए.’ रिफा कॉमर्स की स्टूडेंट हैं.

‘घर पर ही रहकर पढ़ाई की. कभी ट्यूशन नहीं गईं. माता-पिता और शिक्षक का बहुत सपोर्ट मिला.’ -रिफा जावेरी, 12वीं टॉपर

रिफा जावेरी कहती हैं कि वह खूब मन लगाकर पढ़ना चाहती हैं और CA बनना चाहती हैं. रिफा के माता पिता ने भी अपनी बेटी की कामयाबी को लेकर खुशी जाहिर की है ।

12 वीं में कितने परीक्षार्थी हुए पास : 12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए जिनमें से 1,13,210 छात्र और 1,45,494 छात्राएं शामिल हुईं. 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है. 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 है. परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है. 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *