Friday, July 26

कवर्धा : केंद्रीय विद्यालय कवर्धा के छात्रों ने लहराया परचम

कवर्धा – केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय कार्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 02.08.2023 से 04.08.2023 तक छत्तीसगढ़ स्थित समस्त केंद्रीय विद्यालयों के मध्य संभागीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।   केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में आयोजित अंडर 17 बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय कवर्धा से 8 छात्रों की टीम गई थी जिनमें संभागीय स्तर पर समग्र रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों में से 4 छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बालकों के वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु किया गया। ये छात्र क्रमशः हैं आलोक चौरिया कक्षा 10वीं ऋषभ आसनानी कक्षा नवमी ईशांत खुरश्याम कक्षा दसवीं एवं शौर्य चन्द्रवंशी कक्षा दसवीं, इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में अंडर-17 बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय कवर्धा से 9 छात्रों की टीम भाग ग्रहण की थी जिनमें से राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु 2 छात्र गीतांजली चन्द्रवंशी कक्षा दसवीं एवं ऋषिका खुसरो कक्षा नवमी का चयन किया गया है। इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक | रायपुर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय का छात्र आनंद प्रकाश चंद्रवंशी कक्षा आठवीं का चयन लॉन्ग जंप एवं 200 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु किया गया है। अपने समूह में यह प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके आसनानी द्वारा चयनित प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री देवेंद्र चंद्रवंशी, श्री मनोज पुपाम, श्रीमती उपासना जांगड़ा, श्री सुधीर कुमार केशरवानी एवं श्री भगत सिंह पारते द्वारा अनुरक्षक शिक्षक की भूमिका अदा की गई। विदित हो कि केंद्रीय विद्यालय कवर्धा के छात्रों द्वारा इस प्रकार का उम्दा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने पर विद्यालय में उत्सव का माहौल है एवं समस्त अध्यापकों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *