कवर्धा – कानून की कुछ धाराएं महज किताबी हो कर रह गई है । पशु क्रूरता अधिनियम भी ऐसी ही धारा है । पोलिस कर्मियों , डायल 112 , पेट्रोलिंग गाड़ी , और ट्रैफिक कर्मियों के सामने से ये नज़ारा रोज का आम हो चला है पर किसी को पशु क्रूरता नही दिखाई देती शायद इन मुर्गों के हित मे या कहे हक में पशु क्रूरता अधिनियम नही आता है ।
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…