कनाडा में मंदिर के बाहर हिंदूओं पर खालिस्तानियों का हमला, भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव

नई दिल्ली । कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों को मंदिर के बाहर खालिस्तानियों द्वारा निशाना बनाए जाने से भारत और कनाडा के रिश्तों में जारी तनाव और बढ़ सकता है। कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को लेकर बयान जारी किया है और कनाडा की सरकार के सामने नाराजगी जाहिर की है। इस बयान में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा की सरकार से चरमपंथी खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उच्चायोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘पूर्व के वर्षों की तरह भारतीय उच्चायोग और वैंकुवर और टोरंटो के महावाणिज्य दूतावासों की तरफ से ब्रैंपटन के हिंदू सभा मंदिर में काउंसुलर कैंप का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के सह-आयोजन कर्ताओं में ब्रैंपटन का हिंदू सभा मंदिर भी शामिल था। उच्चायोग की तरफ से पहले ही कनाडा सरकार से इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गई थी, लेकिन हमने देखा कि 3 नवंबर को भारत विरोधी तत्वों द्वारा इस काउंसलर कैंप में तोड़फोड़ की गई और लोगों पर हमला किया गया।’
आगे कहा गया है कि ‘ये देखना दुखद है कि सामान्य काउंसलर कामकाज को भी बाधित किया जा रहा है। हम आवेदकों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हालांकि इसके बावजूद हमने एक हजार से ज्यादा जीवन प्रमाण पत्र भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को बांटे। इससे पहले 2-3 नवंबर को भी वैंकुवर और सरे में वाणिज्य दूतावास के काम को बाधित करने की कोशिश की गई।’
कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने साझा किया घटना का वीडियो
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद आर्य ने हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा को पार किया है। ये हमला दिखाती है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और बेशर्म हो गया है। मुझे लगने लगा है कि इसमें सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी ढंग से घुसपैठ कर ली है।’
कनाडा के सिख समुदाय ने भी हिंदुओं पर हमले की निंदा की
कनाडा में हिंदुओं पर खालिस्तानियों के हमले की सिख समुदाय ने भी निंदा की है। ओंटारियों सिख एंड गुरुद्वारा काउंसिल ने बयान जारी कर कहा है कि ‘मंदिर के बाहर हुई घटना दुखद है। हम कनाडा में सभी धर्म, समुदाय के लोगों की भलाई के लिए समर्पित हैं और चाहते हैं कि ऐसा माहौल रहे, जिसमें सभी लोग सुरक्षित महसूस करें और अपनी आस्था का बिना किसी डर से पालन कर सकें। जांच एजेंसियों को इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच करनी चाहिए क्योंकि हमारे समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। हम ये भी उम्मीद करते हैं कि समुदायों के नेता साथ आकर एकता और दयालुता का माहौल बनाएं।’

  • Related Posts

    आप की पीएसी बैठक शुरू, उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी

    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। आप की…

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त, बढ़ी सियासी हलचल

    नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। अब सबको नतीजों का इंतजार है। उससे पहले एग्जिट पोल ने हार-जीत की भविष्यवाणी कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *