Saturday, July 27

कोरबा : राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने दिलाई मतदान की शपथ, स्काउट गाइड ने किया डोर-टू-डोर संपर्क

कोरबा 25 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन व निबंध प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सतत् रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

जनपद पंचायत पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्रामीणों को लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल अरदा के श्री प्रीतम लाल राजवाड़े के नेतृत्व में मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत स्काउट गाइड ने गांव में घर-घर जा कर लोगांे को मतदान करने की अपील करके ग्रामीणों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *