धर्म सेना कोरबा विभाग की बैठक कोरबा राम जानकी मंदिर में सम्पन्न हुई
दिनांक 10-09-2023 दिन रविवार को धर्म सेना कोरबा विभाग की बैठक बुधवारी राम जानकी मंदिर कोरबा में संपन्न हुई व आगामी कार्यो को लेकर चर्चा हुई ।जिसमें बैठक में जिला कोरबा जिला शक्ति व मालखरौदा छेत्र से 100 से अधिक संख्या में धर्म सैनिक व मातृशक्ति एकत्र हुए व सक्ति और कोरबा जिला के कूछ कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपा गया व अभी 1 हफ्ते पहले तमिलनाडु के राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन जो सनातन धर्म को नष्ट करने व समाप्त करने की बात कही गयी थी उसके विरुद्ध में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाल कर रामपुर शिविल लाइन थाना में 100 से अधिक संख्या में पहुच कर fir की मांग की गई व ज्ञापन सौपा गया ।।
इस बैठक में मुख्य रूप से शक्ति जिला से रूपेंद्र गभेल, राजू दास ,ओमप्रकाश, मालखरौदा से श्याम चौहान कोरबा विभाग पूर्व संयोजक विष्णु पटेल, पूर्व प्रान्त संयोजक सुरेंद्र बाहदुर सिंह , जिला संयोजक साकेत शर्मा ,घनश्याम राठौर, नरेश राजपूत,सदानंद सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।