New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस तथ्य का संज्ञान लिया है कि लखपति दीदियां स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले 10 वर्षों से महिला कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है, ताकि देश की महिलाएं आगे बढ़ सकें, समृद्ध बन सकें और प्रगति के नए आयाम स्थापित कर सकें।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक्स पर लिखी गई एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा:
“केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी लिखते हैं कि लखपति दीदियां स्व-सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। देश में महिलाएं आगे बढ़ें, समृद्ध और संपन्न बनें व प्रगति के नए आयाम स्थापित करें, इसके लिए विगत 10 वर्षों से महिला कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया गया है।”