धमतरी, 22 नवम्बर 2024/ जिओ रिफ्रेसिंग भू-सर्वेक्षण के तहत जिले के 7 ग्रामों सेमरा डी. (भखारा), मोहमल्ला (मा.) नगरी, बोदाछापर (धमतरी), भेजरीरावन (बेलरगांव), ढेठा (कुरूद), सिरौदकला (कुकरेल) एवं खड़मा रै. (मगरलोड) में भू-पुनः सर्वेक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने संबंधित उप सर्वेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र के ग्रामों में पुनः भू-सर्वेक्षण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित सहायक सर्वेक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक, पटवारी, चैनमैन, कोटवार का संयुक्त सर्वेक्षण दल गठन कर दिए गए निर्देशों का त्रुटिरहित शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन कराएं। उन्होंने कहा कि भू सर्वेक्षण प्रारंभ कराने के पूर्व संयुक्त सर्वेक्षण दल के लिए पुनः भू-सर्वेक्षण के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। प्ररूप-1 में उद्घोषणा प्रकाशन की तिथि के प्रारंभ होने से 15 दिवस के भीतर सर्वेक्षण कराया जाकर प्ररूप-6 में नगरीय तथा नगरेत्तर क्षेत्रों हेतु अधिकार अभिलेख तैयार करावें। संबंधित ग्रामां का पुनः भू-सर्वेक्षण प्रारंभ कराने के पूर्व प्ररूप-1 में उद्घोषणा का प्रकाशन संबंधित ग्राम, ग्राम पंचायत, तहसील/ उप तहसील एवं अनुभाग में सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
स्कूलों में बच्चे आने और छुट्टी के बाद घर जाने के समय ट्रेफिक व्यवस्था रखें दुरूस्त-सांसद रूपकुमारी चौधरी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न धमतरी, 22 नवम्बर 2024/ लोकसभा क्षेत्र महासमुंद की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता और लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री भोजराज नाग…