
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने लोक जैव विविधता पंजी तैयार नहीं करने और वेटलैंड स्थलों पर अपेक्षित कार्य नहीं होने का मामला सदन में उठाया और संबंधित वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप से जानकारी मांगी। नेता प्रतिपक्ष ने पंजी नहीं बनने की बात कही। इस पर सदन में चर्चा के बाद सहमति बनी कि आने वाले समय में जैव विविधता पर वर्कशॉप विशेषज्ञों की उपस्थिति में कराने की सहमति बनी।
डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष