Friday, July 26

लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने उत्तर विधानसभा के गुरु घासीदास ब्लॉक में किया जनसंपर्क,,,डोर टू डोर जाकर कांग्रेस की न्याय गारंटी है का किया प्रचार

कांग्रेस शासन काल में गरीबों को 35 किलो चावल मिलता था,,7 मई चुनाव के बाद भाजपा के डबल इंजन की सरकार मे यह 5 किलो ही रह जाएगी,,राशन में करेगी कटौती

रायपुर 28 अप्रैल 2024 रायपुर लोकसभा सांसद प्रत्याशी विकास उपाध्याय जी आज सुबह 8 बजे उत्तर विधानसभा गुरु घासीदास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायपुर  गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक49 काशी रामनगर से किया जनसंपर्क प्रारम्भ वार्ड के मतदाताओं से किया भेंट  कर लोगों  से आने वाला 7 मई को कांग्रेस में वोट देकर विजयी होने का लिया आशीर्वाद तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 33 शहिद वीरनारायण सिंह एकता गार्ड़न गीतांजली नगर में विकास उपाध्याय जी ने वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेकर अपील किया वरिष्ठ जनों ने आशीर्वाद प्रदान कर जीत के लिए हर संभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया शंकरनगर चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत लोगों का आपार जनसमर्थन  व आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क के लिए तेलीबाँधा बस्ती ,श्रीनगर,खम्हारडीह,शंकरनगर चौपाटी, ईश्वरी नगर, कुष्टबस्ती ,शक्ति नगर, जगन्नाथ नगर, राजा बाड़ा, झंडा चौक, दुर्गा मंदिर, नूरानी चौक, नई बस्ती, भावे नगर में किया सघन जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं कांग्रेस सांसद लोकसभा सभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को जीत दिलाने काफ़ी उत्साहीत नजर आएं।

लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मे कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को 35 किलो चावल देती थी लेकिन 7 मई को चुनाव के होने के पश्चात भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीबों के राशन में कटौती करने वाली है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 35 किलो राशन प्राप्त होता था जो भाजपा शासन काल में चुनाव के बाद 5 किलो ही रह जाएगा।

जनसंपर्क में कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक,राजेश चौबे,विनोद तिवारी,दीपा बग्गा कामरान अंसारी अमितेश भारद्वाज आकाश तिवारी राकेश धोत्रे शीतल कुलदीप मनोज मसंद अमनगिल जी व कांग्रेस साथी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *