लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने ऑटो संघ से मांगा समर्थन

आटोसंघ के पदाधिकारी ने अपने यूनियन से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की,,,,मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मेलन में हुए शामिल।

रायपुर 2 मई 2024 रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ऑटो यूनियन संघ के सैकड़ो सदस्यों से मुलाकात की एवं उनका समर्थन मांगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड भाटागांव में भी ऑटो यूनियन की बैठक ली जहां यूनियन के पदाधिकारी ने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
साथ ही असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा दक्षिण विधानसभा मे आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भी पहुंचे जहां सैकड़ो की तादात में श्रमिक उपस्थित हुए थे।
श्रमिकों को संबोधित करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही श्रमिकों का सम्मान करते आई है श्रमिकों के लिए युवा से लेकर महिला बुजुर्ग श्रमिकों के परिवार के लिए उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति जैसी योजना कांग्रेस पार्टी की ही देन है उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती ही उनकी मजदूरी में इजाफा किया जाएगा एवं 25 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा कवच भी कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया जाएगी।
इस अवसर पर गिरीश दुबे महेंद्र छाबड़ा कन्हैया अग्रवाल मोहम्मद सिद्दीक विनोद तिवारी सारिक रईस खान सोनू शर्मा पंकज मिश्रा आसिफ मेमन संदीप तिवारी नागेंद्र वोरा राजेश त्रिवेदी मुकुंद पचाल प्रवीण चंद्राकर श्रीनाथ गोगल कुलदीप ध्रुव विमल गुप्ता गोलू कुशवाहा उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी

*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…

नववर्ष पर नंदनवन जंगल सफारी बना आकर्षण का केंद्र

*लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया आनंद* रायपुर, 02 जनवरी 2025/ राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *