मतदान के लिए ई व्ही एम मशीनों का कमीशनिंग कार्य जारी
महासमुंद 21 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में उपलब्ध कंट्रोल यूनिट में कैंडिडेट सेट करने, बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाने व कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, व्ही.व्ही.पैट का सीलिंग कार्य (कमीशनिंग) विधानसभावार कृषि उपज मण्डी पिटियाझर, महासमुंद में प्रारंभ है। आज सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम, डिस्पेच सेंटर और विधानसभा वार किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक की मौजूदगी में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात है कमीशनिंग कार्य 20, 21 और 22 अप्रैल तक जारी रहेगा।
इसके अलावा उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, बैठक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, निगरानी कक्ष सहित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वापसी और पार्किंग आदि के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। चारों विधानसभा में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिश्निंग कार्य शुरू किया गया है। इसके माध्यम से बीयू में बैलट पेपर लगाए गए और पिंक पेपर से सील किया गया। वीवीपेट में इंजीनियरों के माध्यम से सिंबल लोडिंग का कार्य किया गया। सभी बीयू और वीवीपेट का सीलिंग कार्य भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम मशीनों का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया था। शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 महासमुंद अंतर्गत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली सहित राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरूद एवं धमतरी की ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 अंतर्गत कुल 2147 मतदान केन्द्र है। जिसमें 39-सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र, 40-बसना में 287, 41-खल्लारी में 277, 42-महासमुंद में 246, 54-राजिम में 274, 55-बिंद्रानवागढ़ में 299, 57-कुरूद में 237 व विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी में 257 मतदान केन्द्र शामिल है।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उमेश साहू उपस्थित रहे।