Saturday, September 7

महासमुंद : सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने बसना और सरायपाली में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 

महासमुंद : सामान्य प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने बसना और सरायपाली में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 
 
अधिकारियों से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए समीक्षा की
 
बसना में महिला अधिकारियों के प्रशिक्षण में हुए शामिल
 महासमुंद 12 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने आज बसना और सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अंतर्राज्यीय और अंतरजिला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुलिस के साथ सफल मतदान के लिए आवश्यक चर्चा करते हुए निर्देश भी दिए। श्री अग्रवाल ने आज सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अंतर्राज्यीय बैरियर लोहारचट्टी और रेहतीखोल का निरीक्षण कर सतत निगरानी के निर्देश दिए। अंतरजिला चेक पोस्ट नवागढ़ और डोंगरीपाली में भी उन्होंने निरीक्षण कर जानकारी लिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि चूंकि यह चेक पोस्ट उड़ीसा राज्य से लगा हुआ है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने यहां अनुविभागीय अधिकारी और राजस्व पुलिस से निर्वाचन और सुरक्षा संबंधी जानकारी ली और सफल निर्वाचन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्र चिंवरी खुटा और डोंगरीपाली का भी निरीक्षण किया। बसना विधानसभा अंतर्गत पलसा पाली अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा संवेदनशील मतदान केंद्र गुढ़ियारी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और बिजली, पानी, शौचालय और रैंप की जानकारी ली।
श्री अग्रवाल द्वारा महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि आप सब के कंधों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए प्रशिक्षण पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लेवें। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी।
तत्पश्चात पुलिस ऑब्जर्वर श्री कला सागर के साथ मिलकर उन्होंने सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी लेते हुए चर्चा की । उन्होंने एसडीम और जनपद सीईओ के साथ मिलकर भी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लाइजनिंग अधिकारी सनत कुमार साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *