महासमुन्द 27 जुलाई 2023/ जिले में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि अंतर्गत 128 केन्द्रों का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कृषि उपसंचालक ने बताया कि इसमें 88 सहकारी समिति एवं 40 निजी कृषि केन्द्र सम्मिलित है। इन प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों में कृषकों को एक छत के नीचे उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं मिट्टी परीक्षण की सुविधा मिलेगी। इसके मौके पर सल्फर कोटेड यूरिया का भी शुभारंभ किया गया। जिले के सभी विकासखंडो में इस कार्यक्रम को सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के यहां कृषकों के द्वारा सीधा प्रसारण टी.वी. पर देखा गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप, विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उर्वरक निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं इफको फर्टिलाइजर, चंबल फर्टिलाइजर एवं कोरोमंडल फर्टिलाइजर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वर्णप्राशन एवं बाल रक्षा किट के लिए आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में उमड़ी भीड़
*2702 बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन, 350 बच्चों को पांच दवाओं से निर्मित बाल रक्षा किट भी दिए गए* *432 अभिभावकों का किया गया प्रकृति परीक्षण* रायपुर. 18 दिसम्बर 2024.…