Monday, September 16

महासमुंद : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से युवा गोपाल ने खोली प्लंबरिंग की दुकान

महासमुंद 07 अगस्त 2023/ शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाएँ संचालित कर आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम ने युवा गोपाल प्रसाद नाग को उद्यमी बनाने की राह आसान कर दी।
जिले के सरायपाली विकासखंड के गांव वेदपाली के युवा गोपाल प्रसाद नाग ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद प्लंबरिंग का काम सीखा लेकिन उनके पास प्लंबरिंग वर्क को आगे बढ़ाने के लिए व प्लंबरिंग संबंधित सामान मशीनरी खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। तभी उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में पता चला। तो उन्होंने विभाग से संपर्क कर अपना ऋण प्रकरण फार्म नियमानुसार भरकर विभाग में जमा कर दिया। फिर इंडियन ओवरसिस बैंक द्वारा जांच परख कर उन्हें तीन लाख राशि का ऋण 35 प्रतिशत अनुदान राशि के साथ स्वीकृत कर प्लंबरिंग वर्क को आगे बढ़ाने के लिये राशि प्रदान किया गया। उन्होंने उस राशि से नल संबंधित सामान एवं सारे उपकरण खरीदा और अपने रोजगार को आगे बढ़ाया। गोपाल प्रसाद नाग बताते हैं कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हुई। वर्ष 2020 से दुकान खोलकर मैं आत्मनिर्भर तो हुआ ही साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो गया। मैं बैंक की किश्तें नियमित अदा कर रहा हूँ। मैंने कभी सोचा था कि मेरी खुद की दुकान होगी, आज वह सपना पूरा हुआ और आगे बढ़ने के रास्ते खुलें मैं और मेरा परिवार अब खुश हैं। अब मैं हर महीने 15000-20000 रूपये कमा लेता हूँ। मैं छत्तीसगढ़ शासन के उक्त योजना की बहुत-बहुत प्रसंशा करता हूँ। जिसकी वजह से मैं स्वयं का रोजगार स्थापित कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *