रायपुर/कर्मचारी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के तत्वावधान में 25 दिसंबर को रायपुर के रविन्द्र मंच, कालीबाड़ी चौक रायपुर में डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल और गौतमचंद पाटिल के मुख्य आतिथ्य तथा महासंघ अध्यक्ष देवचरण पटेल के अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा दसवीं – बारहवीं सहित विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विद्यार्थियों को तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक जनों को सम्मानित किया जाएगा। कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष लिलार सिंह पटेल ने बताया प्रतिभा सम्मान आयोजित करने का उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को आगे लाना है जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। कर्मचारी प्रकोष्ठ समाज के शैक्षणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है | इसी कड़ी में समाज का वेबसाइट विकसित किया जा रहा है जिसके माध्यम से सतत कैरियर गाइडेंस दिया जाएगा |
उक्त जानकारी मरार पटेल महासंघ के मिडिया प्रभारी यशवंत पटेल ने दिया है तथा समाज के प्रतिभाओं का डेटा देने और कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति की अपील की है |
25 दिसंबर को रायपुर के रविन्द्र मंच, कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम