Saturday, September 7

फोटो पत्रकार की चुनौतियों से रूबरू हुए मैट्स के विद्यार्थी

फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सराहनीय प्रयास, विद्यार्थियों ने सीखीं फोटोग्राफी की बारीकियाँ

रायपुर। फोटो पत्रकारों की

 

प्रतिष्ठित संस्था फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ फोटो पत्रकारों ने फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराते हुए फोटो पत्रकार की चुनौतियों और इस क्षेत्र में संभावनाओं से अवगत कराया।
मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रेस क्लब, रायपुर द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष फोटो प्रदर्शनी का श्रेष्ठ आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के विद्यार्थी फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत होते हैं तथा अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। फोटो प्रदर्शनी में कला, संस्कृति, धर्म, अध्यात्म, आम जन-जीवन के दिनचर्या सहित विभिन्न समसामयिक विषयों के आकर्षक छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटो पत्रकारों श्री गोकुल सोनी, श्री दीपक पाण्डेय, श्री जावेद खान, श्री किशन लोखण्डे, श्री रमन हलवाई, श्री मनोज देवांगन, श्री जय गोस्वामी, श्री त्रिलोचन मानिकपुरी, श्री पंकज ठाकुर, श्री दीपेंद्र सोनी सहित अनेक फोटो पत्रकारों ने फोटो पत्रकारिता की चुनौतियों और फोटोग्राफी की कला से अवगत कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल पुसदकर भी उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारिता के विविध आयामों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। फोटो पत्रकारों ने विद्यार्थियों को अच्छे फोटो पत्रकार के गुण, तकनीकी, डिजीटल फोटोग्राफी और फोटोग्राफी में कैरियर की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। फोटो पत्रकारों ने अपने अनुभव और प्रेरक प्रसंग भी बताए।
इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी, सह प्राध्यापक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया सहित बी.ए. समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बी.ए. ऑनर्स हिन्दी पत्रकारिता एवं पर्यटन, एम.ए. हिन्दी, पत्रकारिता एवं जनसंचार (एक वर्षीय डिप्लोमा) के अनेक विद्यार्थी, फोटो पत्रकार तथा वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। हिन्दी विभाग द्वारा फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति  प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण ने फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन तथा छाया पत्रकारों को शुभकामनाएँ देते हुए युवा पीढ़ी के लिए इस आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *