जनसंपर्क विभाग द्वारा शहीद पार्क के पास लगाई गई पांच दिवसीय प्रदर्शनी
जगदलपुर 17 दिसंबर 2022/महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आज जगदलपुर में शहीद पार्क के निकट स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस तरणताल के समक्ष जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदेश शासन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, सेवा-जतन-सरोकार, छत्तीसगढ़ सरकार, थीम पर आधारित योजनाओं और उपलब्धियों के लिए पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। महापौर श्रीमती साहू ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और उपलब्धियों के सुरुचिपूर्ण प्रदर्शन के लिए विभाग की सराहना की। इसके साथ ही यहां मुद्रित प्रचार सामग्री का भी अवलोकन किया।