भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला संघ के नव पदाधिकारी का परिचय, जिला परिषद्, जिला कार्यकारिणी का गठन, विभिन्न जिला स्तरीय समिति गठन एवं जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री राजेन्द्र गोलछा ने नव निर्वाचित मनोनीत नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी। उन्होंने स्टेट स्कूल परिसर में स्काउट गाइड जिला संघ के नवीन कक्ष निर्माण के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष श्री उमेश हथेल, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल ने भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री टोमन साहू, जिला उपाध्यक्ष महिला श्रीमती नीना खंडेलवाले एवं श्रीमती उषा चटर्जी, जिला आजीवन सदस्य श्री दविंदर सिंह भाटिया, श्री अरविंद सहारे, श्री घनश्याम दास साहू, श्री सतीश व्यवहारे, जिला सचिव श्री देवेन्द्र अम्बादे, जिला संगठन आयुक्त श्री मयूख श्रीवास्तव, विकास खण्ड सचिव श्री लेखराम वर्मा, श्री डेहर साहू, श्री डीडी साहू, श्रीमती अर्चना नेताम, सुश्री सुनीता चंद्राकर सहित जिले के स्काउटर गाइडर प्रभारी शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे।

  • Related Posts

    कुल्लु मनाली  में आयोजित शिविर में शामिल हुए जिले के स्काउट-गाइडर

    राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के कुल्लु मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट-गाइडर हाईक में प्रदेश के 104 सक्रिय स्काउटर…

    पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में राष्ट्रीय गणित दिवस का हुआ आयोजन

    कक्षा छठवीं को खजाने की खोज का खेल खिलाया गया – खेल-खेल में बच्चों को गणित के विभिन्न तथ्यों एवं कठिन लगने वाली विभिन्न जानकारियों को बताया गया राजनांदगांव 23…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *