शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों , को रोजगार उपलब्ध कराने का सुनहरा अवसर प्रदान कराने के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर अपने सहयोगियों इक्विटास , टेली ब्रेंस , हियरिंग केयर सेंटर एवं सिगनिया के साथ मिलकर 22 दिसंबर को रोटरी क्लब जलविहार कालोनी रायपुर में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है । जिसमे बैंक , फाइनेंस , सेल्स एक्जीक्यूट , कंप्यूटर ट्रैनर , बेक ऑफिस, मार्केटिंग , हेल्थकेयर , हॉमकेयर , ड्राईवर , कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्युरिटी गार्ड आदि पदों के लिए रोजगार उपलब्ध है जिनमें जिओ , टाटा मोटर्स , बैंक , फाइनेंसर आदि लगभग 18 कंपनियां एक ही स्थान पर साक्षात्कार लेंगी । वेतन 9000 से 35000 तक संभावित है ।
ये रोजगार रायपुर या छत्तीसगढ़ राज्य के लिए हैं ।
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , अनुभव प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रातः 10 बजे उपस्थित होवे ।