
धमतरी 27 मार्च 2025/ धमतरी जिले में चालू वित्तीय वर्ष में रेत के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और अवैध भण्डारण के प्रकरणों में जिले के खनिज अमले ने एक करोड़ 47 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। धमतरी जिले में रेत के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और भण्डारण पर रोक लगाने के लिए खनिज अमले द्वारा सतत् अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस महीने लगभग 30 प्रकरण दर्ज कर साढ़े पांच लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि इस महीने रेत के अवैध उत्खनन के दो प्रकरण दर्ज कर दो लाख 80 हजार रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया है। इस महीने रेत के अवैध परिवहन के 28 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 14 प्रकरणों को निराकृत कर तीन लाख 27 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि शेष 14 प्रकरण भी छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज अधिनियम तथा गौण खनिज अधिनियम के तहत निराकृत कर अर्थदण्ड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में अवैध रेत उत्खनन के 33 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 36 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार अवैध रेत परिवहन के 294 प्रकरण जिले में दर्ज किए गए हैं। रेत परिवहन के इन प्रकरणां में एक करोड़ तीन लाख रूपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में जमा कराई गई है। रेत के अवैध भण्डारण के नौ प्रकरण इस वित्तीय वर्ष में जिले में दर्ज हुए हैं। अवैध भण्डारण के इन प्रकरणों में भण्डारणकर्ताओं पर साढ़े आठ लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल कर शासकीय मद में जमा कराया गया है।