मंत्री मोहन मरकाम ने रखी नारंगी नदी पर 6.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली स्टॉप डैम सह पुल निर्माण की आधारशिला

*स्टॉप डेम निर्माण से लगभग 250 एकड़ क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई सुविधा*

*पुल निर्माण से मसोरा क्षेत्र के लोंगो के लिए कोण्डागांव की दूरी लगभग आधी होगी*

*81 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितर

रायपुर 5 अगस्त 2023/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने शनिवार 5 अगस्त को कोण्डागांव जिले में 6.65 करोड़ रूपए की लागत से मसोरा से छुई ढोढा मार्ग में नारंगी नदी पर बनने वाले स्टॉप डेम सह पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने इस अवसर पर छुई ढोढा में आयोजित आमसभा में उन्होंने 81 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र भी वितरित किया।

मंत्री श्री मरकाम ने कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने बताया कि मसोरा से छुई ढोढा मार्ग में नारंगी नदी पर ढाई मीटर ऊंचे स्टॉप डेम के निर्माण से लगभग 250 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे जहां निस्तारी की सुविधा मिलेगी, वहीं भू जल स्तर भी बढ़ेगा। यहां 130 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े पुल के निर्माण से आवागमन की सुविधा होगी। मसोरा क्षेत्र के लोगों के लिए कोंडागांव की दूरी लगभग आधी हो जायेगी।

मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि यहां जिन हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र दिया गया है, वे अब उस भूमि पर खेती के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण ले सकते हैं। धान, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी आदि फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। चाहे वह किसान हो, कर्मचारी हो या मजदूर हो। मुख्यमंत्री ने धान का अधिक मूल्य देने के साथ ही तेंदूपत्ता का दर भी बढ़ाया है। इसके साथ ही महुआ का समर्थन मूल्य भी 17 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 33 रुपए कर दिया गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने वाले वनोपजों की संख्या सात से बढ़ाकर 65 की गई है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष भत्ता दिया जा रहा है। इसके साथ ही सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, आठ पहारिया को भी इसका लाभ मिल रहा है। संस्कृति के संरक्षण के लिए देवगुड़ी, मातागुड़ी और घोटूलों को संरक्षित करने के लिए भी शासन द्वारा राशि दी जा रही है।

*जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का किया वितरण*

मंत्री श्री मरकाम ने इस अवसर पर ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का भी वितरण किया। कार्यक्रम में कोण्डागांव जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री शिवलाल मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts

वन मंत्री केदार कश्यप ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर दिया जोर

*वनमंत्री श्री कश्यप महतारी वंदन सम्मेलन में हुए शामिल* रायपुर, 23 दिसंबर 2024/वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप आज जिला मुख्यालय नारायणपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित महतारी वंदन…

वन मंत्री केदार कश्यप ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर दिया जोर

*वनमंत्री श्री कश्यप महतारी वंदन सम्मेलन में हुए शामिल* रायपुर, 23 दिसंबर 2024/वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप आज जिला मुख्यालय नारायणपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित महतारी वंदन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *