संस्कृति मंत्रालय ने ‘एक तारीख – एक घंटा’ के लिए स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) पोर्टल पर ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ पर एक अक्टूबर, 2023 के लिए विशेष कार्यक्रम  बनाया

New Delhi (IMNB). संस्कृति मंत्रालय और सभी 43 संगठनों ने एसएचएस पोर्टल पर एक अक्टूबर, 2023 को पूर्वाह्न 10.00 बजे के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान पर विशेष कार्यक्रम ‘ एक तारीख – एक घंटा ’ बनाया है। एसएचएस अभियान, 2023 के तहत स्वच्छता के बारे में संस्कृति मंत्रालय के अधीन सभी ब्यूरो, प्रभागों और सभी संगठनों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) के अधीन विभिन्न केंद्र संरक्षित स्मारकों (सीपीएम) (जैसे रॉयल पैलेस मांडू, एमपी और लाल किला दिल्ली आदि) में चल रहे ध्वनि और प्रकाश शो के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ और थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ का संदेश प्रदर्शित किया जा रहा है ।

Image

एसएचएस पोर्टल पर कार्यक्रम बनाने के लिए आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसके बाद संस्कृति मंत्रालय द्वारा आंतरिक बैठक की गयी, जिसमें संगठनों के सभी नोडल अधिकारी शामिल हुए। प्रतिभागियों को एक अक्टूबर, 2023 के लिए एसएचएस विशेष कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें विशेष अभियान 3.0 के अन्य घटकों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
संगठनों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे प्रारंभिक चरण 15 से 30 सितंबर के दौरान निर्धारित प्रोफार्मा में सरकारी कार्यालयों (जैसे पीएमओ रेफ/एमपी रेफ/आईएमसी रेफ/राज्य सरकार रेफ/पार्ल.आश्वासन/लोक शिकायत) में लंबित मामलों को कम करने के लिए पैरामीटर के हिसाब से लक्ष्य प्रदान करें, जिसे दो से 31 अक्टूबर, 2023 तक क्रियान्वयन चरण का लक्ष्य रखा जाएगा। इसके अलावा, उनसे भौतिक और ई-फ़ाइलों की रिकॉर्डिंग/ स्क्रैप निस्तारण / राजस्व और स्थान के उपयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने का विवरण उपलब्ध करने का भी आग्रह किया गया।
दिनांक 25.09.2023 को शाम 4.00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं संगठन प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। स्वच्छता कार्य योजना और सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान के मुद्दे पर चर्चा की गई। साथ ही दो से 31 अक्टूबर, 2023 तक क्रियान्वयन चरण के दौरान लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रारंभिक कार्य का जायजा लिया गया। इसके अलावा प्रमुख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से जुड़े स्मारक स्थलों पर सफाई अभियान भी संचालित किया जाता है।

*****

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *