खान मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 सफलतापूर्वक चलाया

पहले सप्ताह में ही 95 प्रतिशत से अधिक लोक शिकायतों का निवारण किया गया

ध्यान शत-प्रतिशत उपलब्धि पर

New Delhi (IMNB).  खान मंत्रालय और इसकी क्षेत्रीय संरचनाओं और सीपीएसई ने नियमों/प्रक्रियाओं को आसान बनाने, रिकॉर्ड प्रबंधन और सार्वजनिक शिकायतों के लंबित मामलों के निपटान तथा इसके नियंत्रण वाले कार्यालयों में कार्यस्थल के अनुभव को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान 3.0 के तहत लक्ष्य निर्धारित किए हैं।

विशेष अभियान 3.0 2 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुआ और खान मंत्रालय ने इसके तहत परमाणु खनिज रियायत नियम, 2016 में संशोधन के माध्यम से 27 नियमों के तहत मामलों को  अपराध की श्रेणी से हटाने के नियमों/प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्यों का शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया है।

 

विशेष अभियान 3.0 के पहले सप्ताह के दौरान, मंत्रालय ने लंबित सार्वजनिक शिकायतों में से 95.45 प्रतिशत का निवारण किया है और रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए निर्धारित 52 प्रतिशत कार्य पूरा किया है, इसके अलावा भौतिक फाइलों को हटाने के लक्ष्य का 43 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है, जिससे लगभग 9,212 वर्ग फुट कार्यालयी क्षेत्र खाली हुआ है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002EM50.jpg

अब तक पूरे देश में 344 स्वच्छता अभियानों में से 103 अभियान चलाए जा चुके हैं और मंत्रालय अभियान चरण के दौरान शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुप्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय चेतना की सशक्त स्वर श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि (15 फरवरी) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अप्रतिम योगदान…

जिले के 6 नगरीय निकायों में आज सुबह 9 बजे से होगी मतगणना

मोबाईल, लेपटॉप, स्मार्टवॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मतगणना हॉल में ले जाने की मनाही धमतरी नगर निगम के लिए बीसीएस कॉलेज मतगणना केन्द्र पर तैयारियां पूरी धमतरी । जिले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *