Wednesday, October 9

विधायक अमर अग्रवाल ने स्वदेशी मेला का किया शुभारंभ।

विभिन्न सामाजिक संगठन एवं कर्मचारी संगठनों ने ऐतिहासिक जीत पर अमर अग्रवाल को दी बधाई।


बिलासपुर। शहर विधायक तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए तथा अपने निवास में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों कर्मचारी संगठनों एवं प्रेस क्लब पदाधिकारियों से मुलाकात की। विधायक अमर अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत पर आज उनके निवास में बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा रहा, साइंस कालेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला का विधायक अमर अग्रवाल ने शुभारंभ किया और कहा कि स्वदेशी मेला ने बिलासपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। शहर के लोगो को हर साल स्वदेशी मेला का इंतजार रहता है इसके पहले विधायक अमर अग्रवाल को आज बधाई देने के लिए विभिन्न समाज के लोग तथा कर्मचारी संगठन उनके निवास में भेंट मुलाकात में पहुंचे थे। केशरवानी समाज के प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी एवं महिला समूह ने अमर अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत पर उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने सभी को इस भाजपा की सरकार बनाने तथा फिर से उन्हे बिलासपुर विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाने पर आभार जताया और कहा कि सभी के सहयोग से यह जीत मिली है वे सभी समाज के हित में तथा कर्मचारी संगठनों की मांगों पर उनकी सरकार फैसला लेगी। केशरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरवानी उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता एवं जिले के पदाधिकारी डा. विनय गुप्ता, डा. योगेश गुप्ता, धीरेंद्र केशरवानी, निखिल केशरवानी, मनीष दीवान, बसंत केसरवानी,रविन्द्र गुप्ता , अवनीश दीवान, दिनेश केशरवानी के अलावा समाज के प्रमुख जन मौजूद थे, प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, रामकुमार यादव, एम.एल.वर्मा, जलेश्वर शर्मा, वृंदादास मानिकपुरी, कामेश्वर बैरागी, डा. रीता तिवारी, इस्मिता चोपड़ा, गायत्री तिवारी, राजेन्द्र चंद्राकर, राजेन्द्र गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, शरद वैष्णव, विनोद तिवारी, भूषण पांडे, विजय पांडे आदि कर्मचारियों ने विधायक अमर अग्रवाल को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी उनके उज्जल भविष्य की कामना की। विधायक अमर अग्रवाल को बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष ईरशाद अली अन्य पदाधिकारी प्रतीक वासनिक, संजीव, पांडे दिलीप यादव, दिलीप जगवानी, गोपी डे के आलावा मनीष शर्मा अख लाख, लोकेश बाघमारे, पंकज गुप्ते, श्याम पाठक के अलावा अनेक पत्रकार शामिल हैं। विधायक अमर अग्रवाल ने आज लिंक रोड स्वदेशी प्लाजा के सामने उत्तर – दक्षिण होटल के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने पूजन हवन तथा सुन्दर काण्ड पाठ में शामिल होकर व्यापारियों का उत्साह बढ़ाया। शुभारंभ अवसर पर उचित सूद, उमंग दुआ, नवीन सिंह ठाकुर ने शहर विधायक का सम्मान किया। उन्होंने रिंग रोड सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शकुंतला लाइब्रेरी का शुभारंभ किया इस अवसर पर आर. एन. यादव, हरीश यादव , निशांत यादव, ने विधायक अमर अग्रवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *