उल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण का विधायक ने किया शुभारम्भ

जिले को पूर्ण साक्षर बनाने में स्वयं सेवी आगे आएं – विधायक सिन्हा
महासमुंद । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार सत्र 2027 तक पूर्ण साक्षर जिला, प्रदेश, देश बनाने के उद्देश्य को लेकर बीआरजी प्रशिक्षण आयोजित है। प्रशिक्षण के बाद आप अपने विकासखंड के उल्लास केंद्र में असाक्षरों को साक्षर करने वाले स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक जिले के असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का कार्य करेंगे। विधायक सिन्हा ने कहा कि स्वयं सेवी शिक्षक का कार्य करने वाले 10वीं और 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शासन की ओर से प्रोत्साहन हेतु 10 अंक बोनस दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, रमेश साहू, हरबंश सिंह ढिल्लो, विष्णु चंद्राकर, मनोज वर्मा, व्याख्याता डाइट संतोष साहू, नोडल अधिकारी द्वय ईश्वर चंद्राकर महासमुंद , ममता चक्रधारी बागबाहरा, अरुण कुमार देवता पिथौरा, वीरेंद्र साहू बसना, दुष्यंत पटेल सरायपाली सहित समस्त प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित थे।

  • Related Posts

    जिले में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची जारी

    16 दिसंबर तक दावा.आपत्ति आमंत्रित जगदलपुर । जिला पंचायत बस्तर द्वारा कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 7984 जिपं 24 सितम्बर 2024 के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला एवं जनपद…

    मुख्यमंत्री ने भारतीय नौसेना दिवस की दी बधाई

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 4 दिसम्बर को भारतीय नौसेना दिवस पर जल सीमाओं के प्रहरी भारतीय नौसैनिकों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *