केशकाल – आज दिनांक 31/12/2022 ग्राम गुडरीपारा ( हलिया ) में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम का ग्रामीणों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। एक दिवसीय रात्रिकालीन प्रो- कबड्डी एवं गोंडी रेला पाटा महोत्सव का आयोजन गाँव के युवा वर्ग एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया एस कार्यक्रम में विधायक संतराम नेताम ने प्रो- कबाड़ी प्रतियोगिता का आनंद लिया, और खिलाडियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी । विधायक जी ने रेला पाटा, हमारे वेश भूषा और आदिवासी के साथ मिलकर नाचा करते हुए आदिवासी समाज को बधाई देते हुए कहा है की, हमारी संस्कृति एवं वेश भूषा पूरी दुनिया में मशहूर है । विधायक जी ने कार्यक्रम में उद्बोधन में संबोधित करते हुए उपस्थित ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा की मैं और मेरी सरकार विकास के लिए हमेशा आप लोगों साथ है।