आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान में बनाए गए 09 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड

जगदलपुर  28 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिले में 24 से 27 मार्च 2025 तक संचालित आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान के तहत 08 हजार से से अधिक आयुष्मान कार्ड  तथा एक हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड बनाए गए। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने बताया कि संपूर्ण बस्तर जिले और जगदलपुर शहरी क्षेत्र में चार दिवसीय आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान के दौरान 8002 आयुष्मान कार्ड और 1021 वय वंदना कार्ड पंजीकृत किए गए। जिसमें बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक में प्रत्येक पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्र जगदलपुर में 48 वार्ड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड 70 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक जिसके पास आधार कार्ड हो को शासकीय अस्पताल और मान्यताप्राप्त निजी अस्पताल में 05 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित किए जाने हेतु वरिष्ठ नागरिकों का 1021 वय वंदना कार्ड भी बनाए गए। इस महाभियान के दौरान बस्तर विकासखण्ड में 863 आयुष्मान कार्ड एवं 119 वय वंदना कार्ड, बकावंड ब्लॉक में 957 आयुष्मान कार्ड एवं 113 वय वंदना कार्ड, बास्तानार में 251 आयुष्मान कार्ड एवं 18 वय वंदना कार्ड, दरभा में 428 आयुष्मान कार्ड एवं 61 वय वंदना कार्ड, जगदलपुर ब्लॉक में 1315 आयुष्मान कार्ड एवं 189 वय वंदना कार्ड, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 793 आयुष्मान कार्ड एवं 53 वय वंदना कार्ड, तोकापाल ब्लॉक में 401 आयुष्मान कार्ड एवं 239 वय वंदना कार्ड और जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 2994 आयुष्मान कार्ड एवं 229 वय वंदना कार्ड निर्मित किए गए। आगामी दिनों में छूटे हुए नागरिकों का आयुष्मान कार्ड तथा वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड पंजीयन अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

  • Related Posts

    अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

    ज्ञानगुड़ी में निशुल्क कोचिंग सुविधा के साथ एनईईटी परीक्षा के लिए एक माह का क्रेश कोर्स प्रारंभ जगदलपुर 02 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस. ने एनईईटी और अन्य परीक्षाओं की…

    अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

    जगदलपुर 02 अप्रैल 2025/ बस्तर जिले के निवासी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं जो छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों के शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

    निगम आयोग में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग में अमरजीत छाबड़ा अध्यक्ष नियुक्त नंदे साहू RDA अध्यक्ष नियुक्त

    अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

    अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

    अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

    अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन