
जगदलपुर 28 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जिले में 24 से 27 मार्च 2025 तक संचालित आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान के तहत 08 हजार से से अधिक आयुष्मान कार्ड तथा एक हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड बनाए गए। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने बताया कि संपूर्ण बस्तर जिले और जगदलपुर शहरी क्षेत्र में चार दिवसीय आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान के दौरान 8002 आयुष्मान कार्ड और 1021 वय वंदना कार्ड पंजीकृत किए गए। जिसमें बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक में प्रत्येक पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्र जगदलपुर में 48 वार्ड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड 70 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक जिसके पास आधार कार्ड हो को शासकीय अस्पताल और मान्यताप्राप्त निजी अस्पताल में 05 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित किए जाने हेतु वरिष्ठ नागरिकों का 1021 वय वंदना कार्ड भी बनाए गए। इस महाभियान के दौरान बस्तर विकासखण्ड में 863 आयुष्मान कार्ड एवं 119 वय वंदना कार्ड, बकावंड ब्लॉक में 957 आयुष्मान कार्ड एवं 113 वय वंदना कार्ड, बास्तानार में 251 आयुष्मान कार्ड एवं 18 वय वंदना कार्ड, दरभा में 428 आयुष्मान कार्ड एवं 61 वय वंदना कार्ड, जगदलपुर ब्लॉक में 1315 आयुष्मान कार्ड एवं 189 वय वंदना कार्ड, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 793 आयुष्मान कार्ड एवं 53 वय वंदना कार्ड, तोकापाल ब्लॉक में 401 आयुष्मान कार्ड एवं 239 वय वंदना कार्ड और जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 2994 आयुष्मान कार्ड एवं 229 वय वंदना कार्ड निर्मित किए गए। आगामी दिनों में छूटे हुए नागरिकों का आयुष्मान कार्ड तथा वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड पंजीयन अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।