नगर सेना ने मनाया अग्निशमन दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर बढ़ाई बचाव जागरूकता

”रविवार को जिला नगर सेना ने अग्निशन शूरवीरों की शहादत को नमन कर राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। फायर फाइटर्स ने मौन धारण कर श्रद्धाजलि अर्पित की और सैनिकों को अग्निशमन जागरूकता मौका अभ्यास किया। इस ओर प्रचार-प्रसार भी पूरे सप्ताह जारी रहेगा।“

रायगढ़ः- आगजनी की अप्रिय दुघर्टनाएं, जहां प्राकृतिक-अप्राकृतिक विषम परिस्थितियों में भी भरोसे के साथ जानमाल की हिफाजत में अहम भूमिका निभाने वाले जिला नगर सेना के अग्निशमन सुरक्षा दल ने रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को विशेष आयोजन किया। जिला अग्निशमन अधिकारी श्री बी. कजूर की अगुआई में अग्निशमन सुरक्षा दल की जिला ईकाई ने वर्ष 1944 मुंबई महाराष्ट्र के एक बंदरगाह में माल वाहक जहाज में रखी रूई की गांठों और युद्ध उपकरणों के अकासमात विस्फोट के दौरान 66 अग्शिमन कर्मियों की हुई शहादत को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही श्री कुजुर के निर्देशानुसार अग्निशमन अधिकारी श्री अनिल वैद्य, फायरमैन सहायक ग्रेड-दो श्री प्रमोद जोगी, श्री विपिन खलखो, श्री सुमित केशरवानी और एस.आई. श्री एस. चतुर्वेदी ने महिला एवं पुरूष सभी सैनिकों को अग्निसुरक्षा के बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान घरेलू एल.पी.जी. गैस सिलेन्डर्स में आग लगने पर कैसे बुझाया जाए और अन्य तरह की अग्नि जनित हानिकारक परिस्थितियों को कैसे काबू में लाया जाए इस पर, मौके पर प्रायोगिक डेमो अभ्यास के जरिए तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि यह क्रम प्रतिवर्ष 14 अप्रैल राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस हफ्ते 20 अप्रैल तक जिला अग्निशमन दल द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा। जिसमें बैनर, पोस्टर सहित सुरक्षा जानकारी वितरण तो किया ही जाएगा साथ में नगर से लगे फैक्ट्रियों और संवेदनशील क्षेत्रों में संबंधितों को अग्नि सुरक्षा के बचाव के तौर-तरीके बतलाए जाते रहेंगे। बता दें कि रविवार के अभ्यास में महिला सैनिकों ने भी विशेष रूचि ली और पुरूष सैनिकों के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षण लेकर कर स्वयं के प्रदर्शन और सेवा में निपुर्ण बनने का अभ्यास किया।

Related Posts

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 28 दिसंबर को सिंगपुर में

धमतरी . शासन के निर्देशानुसार आमजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने, विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और उनकी मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से जिला…

रायपुर के क्रेडा सीईओ ने जिले के सौर संयंत्रों का किया निरीक्षण

धमतरी . मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा, रायपुर राजेश सिंह राणा ने 26 दिसम्बर को धमतरी जिले में सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखण्ड कुरूद में स्थापित सौर संयंत्रों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *