
8 लाख 14 हजार नगद हुए बरामद, 5घण्टें के अंदर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कांकेर। नंदनमारा इलाके के 65 वर्षीय चरणबती कोर्राम के घर से बीती रात अज्ञात चोरों 9 लाख रुपए की चोरी हुई। प्रार्थी चरणबती को अपनी जमीन बेचने से 12 रुपए मिले थे। जिसे उन्होंने अपने घर की अलमारी में रखा हु था। इस रकम से 3 लाख रुपए घर बनाने में खर्च हुए, शेष राशि अलमारी में ही रखी हुई थी।
9 मई की रात अज्ञात चोर ने चरणबती घर घुसकर आलमारी तोड़कर रखे पैसे को चोरी कर ली। जिसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई और वे रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची। पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसिला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण मे थाना कांकेर से दो टीम उप निरीक्षक राम कुमार साव एंव ओमप्रकाश के नेतृत्व मे टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपियो की पता साजी के लिए कार्रवाई शुरू करवाई।
जांच के दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि नंदनमारा मे हुये चोरी के संदिग्ध महिला प्रार्थिया की बेटी सुरेखा मरकाम पति स्व. आत्माराम मरकाम ही है। सुरेखा मानिकपुर थाना नरहरपुर, कांकेर की रहने वाली है।
आरोपी महिला की तलाश में निकली पुलिस टीम देखकर संदेही सुरेखा भागने का प्रयास कर रही थी जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही चोरी में शामिल अपने दो पुरुष मित्रों सोमारू पांडे, पिता अंकालू राम पांडे निवासी अंण्डी थाना कोरर एंव शीतल नायक उर्फ कांता, पिता स्व. पन्ना लाल नायक निवासी टिकरापारा कांकेर के के बारे में बताया। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई और तीनों आरोपियों को पांच घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।