जशपुरनगर 11 जुलाई 2024/माननीय उच्चतम न्यायालय में 13 जुलाई 2024 को पूर छ.ग. के समस्त न्यायालय में ”नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला जशपुर में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में राजीनामा योग्य कारणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता कर लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से बैंक से संबंधित समस्त प्री लिटिगेशन के प्रकरण, विद्युत बिल, टेलीफोन बिल, न्यायालय में लंबित अपराधिक प्रकरण एवं मोटर दुर्घटना एम.ए.सी. टी., परिवार न्यायालय से संबंधित प्रकरण एवं राजस्व के प्रकरण सहित समस्त समरी प्रकरणों को उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया जाना है। जो उक्त नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों को निराकरण कराना चाहते हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर तथा छ.ग. के समस्त जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…