
धमतरी । हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने जिले में इसकी व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे सुबह 11 बजे अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ लें और अधिनस्थों को शपथ दिलाएं तथा लोकतंत्र के इस महापर्व के सहभागी बनें।