जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर एकेडमी आॅफ डान्स, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में शासकीय कन्या शिक्षा उच्चतर विद्यालय परचनपाल में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित एनसीसी कैडेटों ने विगत दिवस बादल का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बादल स्टाफ द्वारा बस्तर के वीर शहीदों के जीवनी संक्षिप्त में बताकर उन्हें बादल के उद्देश्य के बारे में बताया गया। जिसमें लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं, लोक-साहित्य, लोक शिल्प, आदिम संस्कृति के बारे में तथा बादल आसना में संचालित संगीत कक्षाओं की जानकारी भी एनसीसी कैडेटों को प्रदान की गई।
जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में अपनाया जा रहा फसल चक्र परिवर्तन
अब तक जिले के 182 गांवों में फसल चक्र परिवर्तन शिविर और 48 गांवों में लगाए गए विशेष शिविर रबी ऋण वितरण वर्ष 2024-25 के तहत 2602 सदस्यों को 6…