राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि कटौती का ई-कोष मॉड्यूल में आवश्यक तकनीकी संशोधन किया गया है। ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने पुरानी पेंशन योजना अंतर्गत ओपीएस विकल्प का चयन किया है तथा 1 अप्रैल 2022 के बाद नियुक्ति हुए है, ऐसे शासकीय सेवकों के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि नियम 11 के अुनसार शासकीय सेवक के मूल वेतन (परिलब्धियों) का न्यूनतम 12 प्रतिशत तथा 12 प्रतिशत से अधिक राशि अपने वेतन से स्वेच्छा से कटवाने का प्रावधान (परिलब्धियों से अधिक नहीं किए जाने संबंधी आवश्यक तकनीकी प्रावधान) ई-कोष सॉफ्टवेयर में किया गया है। इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुख, आहरण-संवितरण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 जिले में 72 हजार 380 किसानों से 3579106.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई
किसानों को 825 करोड़ 54 लाख 09 हजार रूपए का किया गया भुगतान – ट्रांसपोटर्स एवं मिलर्स के द्वारा धान का उठाव लगातार जारी राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2024। खरीफ विपणन…