झांसी मेडिकल कॉलेज मामले में यूपी सरकार को एनएचआरसी का नोटिस, सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट 

झांसी मेडिकल कॉलेज के स्‍पेशल न्‍यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजात बच्‍चों की मौत की घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। NHRC ने कहा है कि हमने एक मीडिया रिपोर्ट का स्‍वत: संज्ञान लिया है जिसमें इस घटना का विवरण दिया गया था। घटना में 10 बच्‍चों की मौत हो गई थी जबकि 16 बच्‍चे घायल हुए हैं। 37 बच्‍चों को सुरक्ष‍ित बचा लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अस्‍पताल में आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी। एनएचआरसी ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर इस पर विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है।

वहीं इस मामले की जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया है। आग लगने कारण स्विच बोर्ड से शार्ट सर्किट बताई गई है। अग्निकांड का कारण इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट बताया गया। सीएम ने मामले में उच्चाधिकारियों से सरकार ने 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। अग्नीकांड को लेकर किसी भी साजिश से इनकार कर दिया गया।

 

  • Related Posts

    आप की पीएसी बैठक शुरू, उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी

    नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। आप की…

    महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त, बढ़ी सियासी हलचल

    नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई। अब सबको नतीजों का इंतजार है। उससे पहले एग्जिट पोल ने हार-जीत की भविष्यवाणी कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *