रायपुर, 29 दिसम्बर 2022/ राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 23 (1) (पअ) के तहत् डॉ. शरद नेमा, प्राध्यापक, वानिकी एवं वन्यजीव अध्ययनशाला को शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर के कार्य परिषद् में आचार्य संवर्ग से सदस्य नामनिर्देशित किया गया है। इस संबंध में आज राजभवन सचिवालय से आदेश जारी किया गया।