उत्तर बस्तर कांकेर: जिले में आयकर विभाग द्वारा टीडीएस एवं टीसीएस पर कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर 20 मई 2023 :-जिला कोषालय कांकेर के समन्वय से आयकर विभाग रायपुर द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए टीडीएस एवं टीसीएस कटौती पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। उचित दर से आयकर की कटौती, सही समय पर कटौती की राशि को जमा करना एवं समय पर फाइलिंग करना, साथ ही कई प्रकार की शस्तियों एवं फीस से संबंधित दंडात्मक कार्यवाही की जानकारी कार्यशाला में दी गई। टीडीएस व टीआरएसीईएस गवर्नमेंट साईट में रिटर्न फाइलिंग की स्थिति जानने की पूरी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। ऐप पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी द्वारा प्रभावी जानकारी दी गई।


कार्यशाला दो पालियों में आयोजित किया गया, प्रथम पाली में भानुप्रतापपुर दुर्गुकोंदल अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा विकासखंड तथा द्वितीय पाली में कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर विकासखंड के आहरण संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में आयकर विभाग रायपुर के आयकर अधिकारी श्री सुनील कुमार, सीए श्री अजय अग्रवाल, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री रामानंद कुंजाम, सहायक कोषालय अधिकारी संगीता कावड़े, उप कोषालय अधिकारी निधि शोरी, लुमन साहू एवं समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री…

डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी मृतक मुकेश चंद्राकर के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किए

बीजापुर । डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा एंव एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *