Saturday, July 27

उत्तर बस्तर कांकेर: जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला पटौद में आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर 16 जून 2023 : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर अंतर्गत ग्राम पटौद में आठ ग्राम पंडरीपानी, अंजनी, कोदाभाट, माकड़ी सिंगराय, पटौद, पुसावण, माटवाड़ा मोदी, सातलोर के जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पंचायत कोदाभाट सरपंच श्रीमती ईश्वरी नेताम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।   सरपंच श्रीमती ईश्वरी नेताम ने जल बहिनियों को भूमिकाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी जल बहिनी कार्यशाला का लाभ लेकर ग्राम के प्रत्येक जल स्रोत के जल का परीक्षण करें व लोगों को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक कर शुद्ध पेयजल पीने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे जल बहिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में जल गुणवत्ता परीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति तभी संभव हैं जब जल की गुणवत्ता सबसे बेहतर हो, जल बहिनी जब प्रशिक्षण प्राप्त करके जायेंगे तो जल गुणवत्ता जांच में आप लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की जानकारी देते जल जीवन मिशन के समस्त अवयवों जैसे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल मितान के कार्य, योजना के रखरखाव, अंशदान, रजिस्टर मेंटेन करना, जल संरक्षण एवं संवर्धन आदि को विस्तार से समझाया। कार्यशाला में जल गुणवत्ता परीक्षण की जानकारी देते जल बहिनियों को ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी साथ ही परीक्षण के बाद मिले परिणाम को ऑनलाइन एंट्री करने की विधि को बताया। कार्यशाला में छत्रपाल साहू नवीन साहू, ज्योति शांडिल्य, निशा वामन, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराधा मेश्राम, लीना मेश्राम, मनीषा वर्मा एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *